पूर्वी दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत: पुलिस

पूर्वी दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत: पुलिस

पूर्वी दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत: पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: March 26, 2021 12:40 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक बैंक्वेट हॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैसों के कारण दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी लोकेश (35) और प्रेमचंद (40) बृहस्पतिवार की शाम सफाई के लिए एक टैंक में उतरे थे और फिर वे इसके अंदर मृत मिले।

पुलिस ने बताया कि इन दोनों को कोई सुरक्षात्मक उपकरण नहीं दिया गया था और इन्हें इस काम के लिए तीन हजार रुपये की पेशकश की गई थी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा, ‘‘बैंक्वेट हॉल के हाउसकीपिंग कर्मियों ने शाम 7.30 बजे टैंक की सफाई के लिए दो लोगों को बुलाया, रात लगभग दस बजे वे मृत पाए गए।’’

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में