Ram Mandir: अयोध्या में उमड़े महाकुंभ के लोग, पूजा-अर्चना करने गई दो महिलाओं ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप
Ram Mandir: अयोध्या में उमड़े महाकुंभ के लोग, पूजा-अर्चना करने गई दो महिलाओं ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप
Road Accident In Agra-Lucknow Expressway/ Image Credit: IBC24 File Photo
अयोध्या: Ram Mandir भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में सोमवार को पूजा-अर्चना करने आई एक महिला समेत दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गयी।
Ram Mandir आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरियाणा निवासी एक महिला और एक पुरुष बेहोश हो गए और उन्हें श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। 60 वर्ष से अधिक आयु के दोनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि यह हृदयाघात के कारण मौत हुई है।
अयोध्या में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, कुंभ मेले से लौटने वाले लोग यहां नए मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हनुमान गढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भीड़ है।

Facebook



