ओडिशा में हिरासत में दो लोगों की मौत, आयोग के निर्देश पर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम

ओडिशा में हिरासत में दो लोगों की मौत, आयोग के निर्देश पर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम

ओडिशा में हिरासत में दो लोगों की मौत, आयोग के निर्देश पर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 19, 2020 11:05 am IST

भुवनेश्वर, 19 नवंबर (भाषा) ओडिशा के अलग अलग स्थानों से हिरासत में हुयी मौतों के मामले सामने आए हैं जिसके बाद पुलिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम कराना पड़ा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में मौत की यह दोनों घटनाएं सुदंरगढ़ जिले के पुरी एवं ​बीरामित्रपुर इलाके में हुयी । दोनों घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया है और इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया ।

दोनों मामलों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और बृहस्पतिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी ।

 ⁠

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभय ने यहां संवाददाताओं से बताया, ”राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार दोनों स्थानों पर शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों के दल द्वारा कराया जा रहा है । पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है।”

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में मरने वालों की पहचान के रमेश एवं तारिक सलीम के रूप में की गयी है ।

दोनों ही मामलों में स्थानीय लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में