झारखंड के गढ़वा में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के गढ़वा में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के गढ़वा में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: July 2, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: July 2, 2023 7:26 pm IST

गढ़वा, दो जुलाई (भाषा) झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के सीजो गांव के भावरहा जंगल से पुलिस ने शनिवार की रात पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े दो संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

रंका के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि पीएलएफआई के गिरफ्तार नक्सलियों में पलामू जिले के चौनपुर थाने के करसों गांव का परदेसी यादव तथा गढ़वा जिले के डंडा थाने के भिखही गांव का सीताराम चौधरी शामिल है।

उन्होंने बताया कि दोनों नक्सली पीएलएफआई के नाम पर ठेकेदारों तथा ग्रामीणों से उगाही करते थे और उन्हें डराते – धमकाते थे ।

 ⁠

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने बारह बोर की दो राइफल, एक देशी कट्टा तथा नक्सली साहित्य बरामद किया है।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन


लेखक के बारे में