डूंगरपुर में हेड कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुर में हेड कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुर में हेड कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: January 29, 2026 / 10:41 am IST
Published Date: January 29, 2026 10:41 am IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने डूंगरपुर जिले में पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर 1.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर के पुलिस थाना दोवडा के कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पटेल व हेड कांस्टेबल अशोक कुमार पाटीदार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि आरोपी पुलिसकर्मी उसे ऑनलाइन गेम के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो आरोपी कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पटेल व हेड कांस्टेबल अशोक कुमार पाटीदार परिवादी से 1.50 लाख रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हुए। ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में