पत्रकार से मारपीट करने के आरोप में पंजाब पुलिस के दो कर्मी निलंबित, मामला दर्ज

पत्रकार से मारपीट करने के आरोप में पंजाब पुलिस के दो कर्मी निलंबित, मामला दर्ज

पत्रकार से मारपीट करने के आरोप में पंजाब पुलिस के दो कर्मी निलंबित, मामला दर्ज
Modified Date: August 8, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: August 8, 2025 3:38 pm IST

बटाला (पंजाब), आठ अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस के दो कमांडो को यहां एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संजीव कुमार ने कहा कि यह घटना एक अगस्त को हुई थी और बाद में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।

 ⁠

वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर पत्रकार बलविंदर सिंह को घसीटते और मुक्के मारते हुए देखे जा सकते हैं। इनमें से एक पुलिसकर्मी वर्दी में और दूसरा सादे कपड़ों में दिखायी देता है। वर्दीधारी पुलिसकर्मी पत्रकार को लात मारता है, जिससे पत्रकार सड़क पर गिर जाता है। जब वह एक गड्ढे में गिरकर बेहोश हो जाता है तो पुलिसकर्मी वहां से जाते हुए देखे जा सकते हैं।

डीएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान बठिंडा में तैनात पंजाब पुलिस कमांडो की 5वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह और मनदीप सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे कानून-व्यवस्था से संबंधित सौंपी गई ड्यूटी के सिलसिले में बटाला आए थे।’’

जब पूछा गया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने पत्रकार से मारपीट क्यों की, तो डीएसपी ने कहा, ‘‘दोनों पुलिस अधिकारी उन्हें सौंपे गए काम के सिलसिले में बटाला आए थे और यहां एक होटल में ठहरे हुए थे। पत्रकार बलविंदर उनसे मिला और बटाला में उनकी ड्यूटी से जुड़े कुछ सवाल पूछे… अचानक कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद यह घटना (हमला) हुई।’’

कुमार ने कहा, ‘‘पत्रकार की शिकायत पर दो अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनों उप निरीक्षक 5वीं बटालियन के हैं…दोनों को निलंबित कर दिया गया है।’’

भाषा गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में