अहमदाबाद में नाले की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत

अहमदाबाद में नाले की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत

अहमदाबाद में नाले की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत
Modified Date: April 23, 2023 / 01:44 pm IST
Published Date: April 23, 2023 1:44 pm IST

अहमदाबाद, 23 अप्रैल (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद जिले में सीवर लाइन की सफाई करते समय दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गयी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम ढोलका शहर में जब गोपाल पाधार (24) और बिजाल पाधार (32) सफाई करने के लिए सीवर लाइन में नीचे उतरे तो वे बेहोश हो गये।

ढोलका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ शनिवार शाम पांच बजे यह घटना तब घटी तब ये दोनों सीवर लाइन की सफाई करने नीचे उतरे। दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।’’

अधिकारी ने बताया कि ठेकेदारों-आशिक ठाकोर और जगदीश ठाकोर के खिलाफ भादंसं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

गुजरात सरकार ने हाल में विधानसभा में कहा था कि पिछले दो साल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में गंदे नालों की सफाई करते समय दम घुटने से 11 सफाईकर्मियों की मौत हुई है।

मंगलवार को एक गैर सरकारी संगठन ने गुजरात उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि वह सरकार को सफाईकर्मियों की मौत रोकने के लिए कदम उठाने और नालों एवं सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दे।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में