मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में तालाब में नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में तालाब में नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत
खरगोन (मध्य प्रदेश), 31 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में बुधवार शाम को नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना बालकवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले बदिया गांव के पास स्थित एक तालाब में हुई।
उप निरीक्षक एचसी पिपलिया ने बताया कि तीन बच्चियां कुंडिया तालाब में नहा रही थी, तभी वे डूबने लगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उनमें से एक को बचा लिया, जबकि 11 वर्षीय राधा और कृष्णा की डूबने से मौत हो गई। ये दोनों चचेरी बहने थी।
गांव के गोविंदा परदेशी ने बताया कि वे अपने मवेशी चराने आई थी।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान

Facebook



