दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये की अफीम बरामद
दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये की अफीम बरामद
बदायूं (उत्तर प्रदेश) 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने दो अफीम तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली सदर पुलिस, स्पेशल आपरेशन ग्रुप और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सतीश और धनपाल बताये हैं। उन्होंने बताया कि वे जिले के उझानी कोतवाली इलाके के धौरेरा गांव के रहने वाले हैं और उनका एक साथी छोटे मौके से भाग गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा सं. सलीम
रंजन
रंजन

Facebook



