पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हेरोइन के पैकेट के साथ दो तस्कर पकड़े गए
पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हेरोइन के पैकेट के साथ दो तस्कर पकड़े गए
चंडीगढ़, दो फरवरी (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर जिले में सीमावर्ती इलाके के पास मादक पदार्थ के दो संदिग्ध तस्करों को हेरोइन के एक पैकेट के साथ पकड़ा गया है। बीएसएफ के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया कि तस्करों को उस वक्त पकड़ा गया, जब लगभग हेरोइन की 550 ग्राम की पैकेट बरामद की गई, जिसे कथित तौर पर शनिवार देर रात चंदुवडाला गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराया गया था।
उन्होंने बताया कि पैकेट में धातु का एक ‘हुक’ लगा हुआ मिला, जिससे पुष्टि होती है कि इसे ड्रोन से गिराया गया था।
ड्रोन गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी इसी गांव के रहने वाले हैं।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश

Facebook



