आईआईएससी परिसर में अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों की मौत

आईआईएससी परिसर में अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों की मौत

आईआईएससी परिसर में अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 3, 2021 12:27 pm IST

बेंगलुरू, तीन मार्च (भाषा) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के दो छात्रों की अलग-अलग घटनाओं में परिसर में मृत्यु हो गई। संस्थान ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पहली घटना में बिहार के रहने वाले एक पीएचडी छात्र ने आत्महत्या कर ली।

आईआईएससी के एक संकाय सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आत्महत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चला है क्योंकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’

 ⁠

एक अन्य घटना में एमटेक का एक छात्र फुटबॉल खेलने के दौरान गिर गया और उसके बाद अचेत हो गया।

संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘आईआईएससी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

भाषा

दिलीप नरेश

नरेश


लेखक के बारे में