नोएडा में दो किशोरियों ने की आत्महत्या

नोएडा में दो किशोरियों ने की आत्महत्या

नोएडा में दो किशोरियों ने की आत्महत्या
Modified Date: February 6, 2025 / 12:27 am IST
Published Date: February 6, 2025 12:27 am IST

नोएडा (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) नोएडा में दो अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरियों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में कोडली गांव के पास जेजे कॉलोनी में शिवानी (13) ने बीती रात को अपने घर पर फांसी लगा ली।

प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने जब इस घटना की जांच की तो पता चला कि शिवानी के माता-पिता बालाजी दर्शन करने गए हुए हैं। माता-पिता शिवानी को फोन कर रहे थे, लेकिन उसका फोन व्यस्त जा रहा था। इस बात को लेकर माता-पिता ने उसे डांट दिया था।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 25 में 15 वर्षीय एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली।

प्रवक्ता के अनुसार कुमारी सपरा ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में थी।

पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में