दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एनएच-48 पर टक्कर में दो ट्रक चालक घायल
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एनएच-48 पर टक्कर में दो ट्रक चालक घायल
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मंगलवार तड़के एनएच-48 पर राजोकरी फ्लाईओवर पर दो वाहनों की टक्कर के बाद दो ट्रक चालक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर को जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के एक गश्ती कर्मचारी ने पुलिस को सूचित किया कि दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जा रहे दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक की पहचान दिल्ली के नरेला निवासी अमरीश यादव (22) के रूप में हुई है। उसको पुलिस के पहुंचने से पहले एनएचएआई की एम्बुलेंस द्वारा एम्स ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया था।
दूसरा घायल व्यक्ति ट्रक के अंदर फंसा हुआ मिला और उसे एनएचएआई कर्मियों और दिल्ली अग्निशमन सेवा की मदद से बचाया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के निवासी वीरेश के रूप में हुई और उसे पीसीआर वैन में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को घटनास्थल से हटा दिया गया और व्यस्त मार्ग पर सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। दोनों ट्रक एक ही दिशा में जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि घटनाक्रम का सटीक पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



