जम्मू कश्मीर के रामबन में दो ट्रक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल

जम्मू कश्मीर के रामबन में दो ट्रक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल

जम्मू कश्मीर के रामबन में दो ट्रक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 7, 2021 1:58 pm IST

बनिहाल/जम्मू, सात सितंबर (भाषा) रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टक्कर खाने के बाद दो ट्रक गहरी खाई में गिर गए जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहन श्रीनगर जा रहे थे और रामबन जिले में सुबह सवा पांच बजे मंकी मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 30 वर्षीय राजस्थान निवासी राजू राम ट्रक चला रहा था और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण उसने एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। दोनों ट्रक 250 फुट गहरी खाई में गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने मिलकर 40 वर्षीय अनुज कुमार का शव निकाला जो उत्तर प्रदेश के करथौली का निवासी था और दूसरा ट्रक चला रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राम और दो अन्य लोग घायल हैं। उन्हें रामबन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में रामबन के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में