Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी हमला, दो ग्राम रक्षक की हत्या, सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी
Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी हमला, दो ग्राम रक्षक की हत्या, सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी
Today News and LIVE Update 8 November
जम्मू-कश्मीर: Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षकों का अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के वन क्षेत्र में गए थे, लेकिन वापस नहीं आए। गुरुवार सुबह से दोनों रक्षक गायब थे।
Terrorist Attack इसके बाद सोपोर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान उनकी आंतकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या की दुख जताई है।
उन्होंने कहा है कि बर्बर हिंसा के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण बाधा बने हुए हैं। दुख की इस घड़ी में उनके विचार और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किए जाने के बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं।

Facebook



