मेघालय में नशे में धुत गार्ड ने कार से दो महिलाओं को टक्कर मारी, हालत गंभीर

मेघालय में नशे में धुत गार्ड ने कार से दो महिलाओं को टक्कर मारी, हालत गंभीर

मेघालय में नशे में धुत गार्ड ने कार से दो महिलाओं को टक्कर मारी, हालत गंभीर
Modified Date: November 18, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: November 18, 2025 3:04 pm IST

शिलांग, 18 नवंबर (भाषा) यहां नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) में नशे में धुत गार्ड ने कार से संस्थान की दो छात्राओं को टक्कर मार दी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

यह घटना सोमवार शाम करीब सात बजे परिसर के गेट नंबर दो के पास घटी।

उन्होंने बताया कि गार्ड नशे की हालत में कार चला रहा था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।

 ⁠

कार ने पहले एक खड़े स्कूटर को टक्कर मारी, फिर गेट की ओर मुड़ी और दो छात्राओं को टक्कर मार दी, जिनकी पहचान रसायन विभाग की डारिटनगेन पोहदुखेई और स्टेफनी शादाप के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वाहन छात्राओं की ओर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। दोनों छात्राएं सड़क पर टहल रही थीं।

घायलों को नाजरेथ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में