पश्चिम बंगाल में खाई में गिरी बस, दो महिला यात्रियों की मौत

पश्चिम बंगाल में खाई में गिरी बस, दो महिला यात्रियों की मौत

पश्चिम बंगाल में खाई में गिरी बस, दो महिला यात्रियों की मौत
Modified Date: January 31, 2023 / 02:22 pm IST
Published Date: January 31, 2023 1:18 pm IST

मालदा (पश्चिम बंगाल), 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बस के खाई में गिरने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना सोमवार रात हुई। तेज रफ्तार बस राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक मालवाहक वाहन से टक्कर के बाद खाई में गिर गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई और करीब 34 अन्य घायल हो गए। घायलों का मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस में सवार अधिकतर यात्री तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे, जो मंगलवार को मालदा में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की एक निर्धारित बैठक में भाग लेने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलने की संभावना है।

भाषा साजन निहारिका

निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।