पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल
बांकुड़ा, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के तारकाबैद गांव में उस वक्त हुई जब कुछ महिलाएं जंगल से जलावन की लकड़ी लेकर घर लौट रही थीं।
उसने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान चैना लोहार (60) और माया लोहार (38) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अमरकानन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
भाषा साजन सुरेश
सुरेश

Facebook



