खीरी में गैंडे के दो साल के बच्चे को बाघिन ने अपना शिकार बनाया

खीरी में गैंडे के दो साल के बच्चे को बाघिन ने अपना शिकार बनाया

खीरी में गैंडे के दो साल के बच्चे को बाघिन ने अपना शिकार बनाया
Modified Date: February 7, 2023 / 07:17 pm IST
Published Date: February 7, 2023 7:17 pm IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), सात फरवरी (भाषा) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में दो साल के गैंडे के बच्चे को कथित तौर पर बाघिन ने हमला कर मार डाला जिसका अवशेष बरामद किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के क्षेत्रीय निदेशक बी. प्रभाकर ने हमले में गैंडे के हताहत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार शाम बरामद अवशेष एक सप्ताह पुराना लग रहा है क्योंकि यह सड़ रहा था।

उन्होंने कहा कि अवशेष के चारों ओर बाघ के पैरों के निशान मिले थे, जिसके बाद मौके पर कैमरे लगाए गए, जिसमें एक बाघिन और उसके तीन शावकों की तस्वीर कैद हुई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बाघिन के हमले में गैंडे के बच्चे की मौत के संकेत मिले हैं। प्रभाकर ने आगे कहा कि हमले में मारा गया गैंडे का बच्चा नर था और उसकी उम्र करीब दो साल आंकी गई है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में