लखीमपुर खीरी के दुधवा बफर जोन में मृत पायी गयी दो वर्षीय बाघिन |

लखीमपुर खीरी के दुधवा बफर जोन में मृत पायी गयी दो वर्षीय बाघिन

लखीमपुर खीरी के दुधवा बफर जोन में मृत पायी गयी दो वर्षीय बाघिन

:   Modified Date:  June 3, 2023 / 07:28 PM IST, Published Date : June 3, 2023/7:28 pm IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), तीन जून (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन के मैलानी रेंज के एक गांव में शनिवार को दो वर्षीय एक बाघिन मृत पाई गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के क्षेत्र निदेशक बी प्रभाकर ने उप निदेशक सुंदरेश और पशु चिकित्सकों की टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और शव का निरीक्षण किया।

प्रभाकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करीब दो साल की बाघिन रामपुर ढकेरिया गांव में बेहद कमजोर हालत में झोपड़ी में घुस गई थी। उन्होंने कहा कि जब वन विभाग के बचाव दल ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उसे जंगल में वापस ले जाने का प्रयास किया, तो बाघिन ने उनके वाहन पर हमला किया और पास की झाड़ियों में शरण ले ली, जहां बाद में वह मृत पाई गई।

उन्‍होंने बताया कि शव के प्रथम दृष्टतया आकलन और मौके पर मिले साक्ष्यों से जहर खोरानी (विष देने) या अवैध शिकार की आशंका प्रतीत नहीं हो रही है।

प्रभाकर ने कहा कि शव की शारीरिक जांच में बाघिन के नाखूनों और पंजों में चोट के निशान मिले हैं, जिसके कारण बाघिन शिकार करने या ठीक से चलने में असमर्थ थी और बाद में उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई, बरेली भेजा जा रहा है ताकि उसकी मौत के कारण का पता लगाया जा सके।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)