वीडियो बना रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

वीडियो बना रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - December 31, 2023 / 08:56 PM IST

फरीदाबाद (हरियाणा), 31 दिसंबर (भाषा) फरीदाबाद जिले में ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर वीडियो बना रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार उनकी पहचान लवेश और कुणाल राणा के रूप में हुई और वे 16-17 साले के थे। दोनों सुभाष कॉलोनी में रहते थे। लवेश 10 वीं और कुनाल नौवीं कक्षा में पढ़ता था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों शाम को कॉलोनी से सटी रेलवे लाइन पर टहल रहे थे और ईयरफोन लगाकर वीडियो बना रहे थे। उसी वक्त वे दिल्ली से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गयेे और उनकी जान चली गयी।

पुलिस के अनुसार मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर शव की पहचान हुई। जीआरपी ने रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए हैं। ये दोनों बच्चे मूल रूप से उत्तराखंड के थे और यहां अपने परिवार के साथ रहते थे।

भाषा सं राजकुमार