ताउते तूफान : भारतीय नौसेना ने दो बजरों पर सवार लोगों को बचाने के लिए तीन पोत रवाना किए

ताउते तूफान : भारतीय नौसेना ने दो बजरों पर सवार लोगों को बचाने के लिए तीन पोत रवाना किए

ताउते तूफान : भारतीय नौसेना ने दो बजरों पर सवार लोगों को बचाने के लिए तीन पोत रवाना किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 17, 2021 1:19 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय नौसेना ने मुंबई तट के नजदीक ताउते चक्रवाती तूफान की वजह से दो बजरों पर फंसे करीब 400 लोगों को बचाने के लिए मिले संदेश के बाद सोमवार को अग्रिम मोर्चे के अपने तीन पोतों को तैनात किया है।

नौसेना के अधिकारी ने बताया कि दो बजरों की मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया है।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, ‘‘ बंबई हाई इलाके में स्थित हीरा तेल क्षेत्र में बजरा ‘पी-305’ की मदद के लिए आईएनएन कोच्चि को बचाव में मदद के लिए भेजा गया है, उस बजरे पर 273 लोग सवार हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आईएनएस तलवार को भी खोज एवं राहत अभियान के लिए तैनात किया गया है।

कमांडर मधवाल ने बताया, ‘‘ ‘जीएएल कंस्ट्रक्टर’ नामक बजरे से भी आपात संदेश मिला था जिस पर 137 लोग सवार हैं और वह मुंबई तट से आठ नॉटिकल मील दूर स्थित है जिसकी मदद के लिए आईएनएस कोलकाता को रवाना किया गया है। ’’

उन्होंने बताया कि अन्य पोत और विमान भी ताउते तूफान के मद्देनजर मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए तैयार हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में