गुवाहाटी में यूएई के राजदूत ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

गुवाहाटी में यूएई के राजदूत ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

गुवाहाटी में यूएई के राजदूत ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की
Modified Date: June 23, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: June 23, 2025 9:56 pm IST

गुवाहाटी, 23 जून (भाषा) भारत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने सोमवार को यहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘आज लोक सेवा भवन में भारत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत अलशाली की मेजबानी करके मुझे खुशी हुई।’’

शर्मा ने कहा कि यूएई असम में व्यापार का विस्तार करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और निवेश के अवसरों का पता लगाने का इच्छुक है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच इस बात पर अच्छी चर्चा हुई कि पूर्वोत्तर किस प्रकार हमारे देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को गति दे सकता है।’’

भाषा

यासिर सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में