उदयपुर में एक व्यक्ति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, खुद भी की आत्महत्या

उदयपुर में एक व्यक्ति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, खुद भी की आत्महत्या

उदयपुर में एक व्यक्ति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, खुद भी की आत्महत्या
Modified Date: July 25, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: July 25, 2025 8:28 pm IST

जयपुर, 25 जुलाई (भाषा) उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ओझा ने बताया कि दिलीप चितारा (40) ने कथित तौर पर अपनी पत्नी अलका (35) का गला घोंट दिया और अपने नाबालिग बेटों को जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि मृतक के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें आर्थिक तंगी का उल्लेख किया गया है और किसी अन्य को दोषी नहीं ठहराया है।

 ⁠

उन्होंने बताया ‘‘ यह घटना बृहस्पतिवार रात की है लेकिन इसका पता शुक्रवार को चला। परिवार किराए के मकान में रह रहा था। मकान मालिक ने बताया कि उसने आखिरी बार बृहस्पतिवार को दिलीप से बात की थी। दिलीप ने मकान मालिक को बताया था कि उसकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है।’

उन्होंने बताया कि जब आज परिवार का कोई सदस्य दिखाई नहीं दिया, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि ‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आत्महत्या और हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच की जा रही है।’ भाषा कुंज शोभना

शोभना


लेखक के बारे में