UDAN Yatri Cafe: अब एयरपोर्ट पर रेलवे के दाम में खाने-पीने का सामान.. 20 का समोसा तो 10 रुपये में चाय, जानें कैसे..

कैफे के उद्घाटन के दौरान मंत्री ने यह भी जोर दिया कि उनकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि हर यात्री को बिना किसी भेदभाव के उच्च स्तरीय सेवाएं मिलें। इस प्रयास से यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि वे विशेष और सम्मानित महसूस करेंगे।

UDAN Yatri Cafe: अब एयरपोर्ट पर रेलवे के दाम में खाने-पीने का सामान.. 20 का समोसा तो 10 रुपये में चाय, जानें कैसे..

UDAN Yatri Cafe Full Hindi Information | Image Credit- MoCA_GoI

Modified Date: December 24, 2024 / 08:59 pm IST
Published Date: December 24, 2024 8:48 pm IST

UDAN Yatri Cafe Full Hindi Information: नई दिल्ली। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एक अनोखी पहल के तहत ‘उड़ान यात्री कैफे’ का शुभारंभ किया। इस नई सेवा का मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है। यह कैफे न केवल यात्रियों को किफायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराएगा, बल्कि उनकी यात्रा को अधिक सुविधाजनक और आनंददायक बनाने में भी मदद करेगा।

उड़ान यात्री कैफे क्या है?

Image

Read More: CG News: सीएम साय जशपुर में करेंगे भूमिपूजन, पूर्व पीएमअटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश के 187 नगरीय निकायों में बनेंगे अटल परिसर

 ⁠

UDAN Yatri Cafe Full Hindi Information: इस विशेष कैफे में यात्रियों को पानी, चाय, कॉफी, स्नैक्स और मिठाई जैसे उत्पाद बेहद सस्ते दाम पर मिलेंगे। उदाहरण के लिए, पानी की बोतल ₹10 में, चाय ₹10 में, कॉफी ₹20 में, समोसा ₹20 में, और दिन की मिठाई भी ₹20 में उपलब्ध होगी। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हवाई अड्डे पर गुणवत्तापूर्ण और सस्ता भोजन प्रदान करना आम यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।

Image

UDAN Yatri Cafe Full Hindi Information: राममोहन नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि हवाई यात्रा को हर नागरिक के लिए सुलभ और आरामदायक बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ‘उड़ान यात्री कैफे’ केवल एक खाने का आउटलेट नहीं है, बल्कि यह हवाई यात्रा को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Read Also: Jammu-Kashmir News : खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की हुई मौत, कई जवान घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

UDAN Yatri Cafe Full Hindi Information: कैफे के उद्घाटन के दौरान मंत्री ने यह भी जोर दिया कि उनकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि हर यात्री को बिना किसी भेदभाव के उच्च स्तरीय सेवाएं मिलें। इस प्रयास से यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि वे विशेष और सम्मानित महसूस करेंगे।

Image

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

उड़ान यात्री कैफे क्या है?

उड़ान यात्री कैफे एक विशेष पहल है, जहां यात्रियों को हवाई अड्डे पर सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन और पेय पदार्थ मिलते हैं।

उड़ान यात्री कैफे किन-किन हवाई अड्डों पर उपलब्ध है?

फिलहाल यह सेवा कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू की गई है। इसे अन्य हवाई अड्डों पर भी लागू करने की योजना है।

उड़ान यात्री कैफे में कौन-कौन से उत्पाद मिलते हैं?

यहां पानी, चाय, कॉफी, स्नैक्स जैसे समोसा, और मिठाई जैसे उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध हैं।

उड़ान यात्री कैफे का उद्देश्य क्या है?

इस पहल का मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रा को सुलभ और यात्रियों के लिए अधिक किफायती बनाना है।

उड़ान यात्री कैफे की विशेषता क्या है?

इस कैफे की विशेषता इसकी सस्ती दरें और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं हैं, जो हर यात्री के बजट में फिट होती हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown