उद्धव ठाकरे को लगेगा एक और बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत
Uddhav Thackeray get big blow : शिवसेना का नाम और सिंबल छिन जाने के बाद से ही उद्धव ठाकरे के लिए बुरी खबरें आने का सिलसिला जारी है।
Uddhav Thackeray
मुंबई : Uddhav Thackeray get big blow : शिवसेना का नाम और सिंबल छिन जाने के बाद से ही उद्धव ठाकरे के लिए बुरी खबरें आने का सिलसिला जारी है। उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। ठाकरे गुट के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सांवत अब शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। वह एकनाथ शिंदे के पास जा चुकी शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें : Hatta News : रतनजोत बीज खाकर 16 स्कूली बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में इलाज जारी
सुभाष देसाई के बेटे ने थामा है शिंदे गुट का दामन
Uddhav Thackeray get big blow : इससे पहले सोमवार को उद्धव के बेहद करीबी नेता सुभाष देसाई के बेटे भूषण ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया था। एक दिन पहले मंगलवार को दिवंगत एनसीपी नेता वसंत पवार की बेटी अमृता पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप की बेटी तंजुआ घोलप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की थी।
पार्टी में हो रही टूट के बीच उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की तुलना अफजल खान से करते हुए कहा “जिस तरह अफजल खान ने हिंदुस्तान में आक्रमण करते हुए लोगों के घर तोड़ दिए, भगवान के मंदिरों को तहस नहस किया। लोगो को अपने साथ लाने के लिए जो किया, वही काम बीजेपी आज कर रही है। अगर पार्टी में शामिल नहीं होते हैं तो जेल भेज रही है।”
एकनाथ शिंदे गुट ने की थी बगावत
Uddhav Thackeray get big blow : आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे गुट ने बगावत कर दी थी। इसके बाद उद्धव सरकार गिर गई थी। शिंदे ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ बीजेपी के समर्थन में सरकार बनाई। शिंदे खुद मुख्यमंत्री बन गए। इसके बाद से असली शिवसेना को लेकर लड़ाई चली लेकिन चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी थी। आए दिन शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेताओं एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

Facebook



