वाम सरकार के खिलाफ चार मार्च को यूडीएफ का प्रदर्शन

वाम सरकार के खिलाफ चार मार्च को यूडीएफ का प्रदर्शन

वाम सरकार के खिलाफ चार मार्च को यूडीएफ का प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: February 27, 2022 8:01 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी (भाषा) केरल में मुख्य विपक्षी कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) चार मार्च को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के खिलाफ तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम और कोझिकोड जिलों में धरने का आयोजन करेगा। यह जानकारी यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन् राजधानी तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने और एर्णाकुलम व कोझिकोड जिले में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर होगा और इसमें राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग की जाएगी।

हसन ने कहा कि राज्य सरकार कथित तौर पर गुंडा और मादक पदार्थ माफिया को बचा रही है और कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री, पुलिस और माकपा राज्य में गुंडों और मादक पदार्थ माफिया को बचा रही है। लगातार हो रही हत्याओं की घटनाओं से राज्य स्तब्ध है। पिनराई के शासन काल में केरल समानांतर माफिया राज का गवाह बन रहा है।’’

हसन ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में सांसद, विधायक, स्थानीय स्व शासन निकायों के प्रतिनिधि और अन्य हिस्सा लेंगे।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में