Crime: इस बात के लिए अपनी ही पति की करवा दी हत्या, पुलिस से बचने लाश को यहां लगाया ठिकाने, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

उधमपुर में व्यक्ति का शव एक बैग से मिला, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

Crime: इस बात के लिए अपनी ही पति की करवा दी हत्या, पुलिस से बचने लाश को यहां लगाया ठिकाने, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

Delhi News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 25, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: May 25, 2025 7:15 pm IST

जम्मू: Crime: उधमपुर के चेनानी इलाके में पति की हत्या कर शव को बैग में रखकर फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसके अलावा, पुलिस ने हत्या में भूमिका के आरोप में एक अन्य महिला और उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है।

Read More: Kal Ka Rashifal: दो दिन बाद बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, कारोबार में करेंगे तरक्की, पूरे होंगे अधूरे काम 

Crime: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बृहस्पतिवार को लड्डा गांव में पत्थरों के नीचे से एक बैग मिला था जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो पुलिस को इसमें सड़ी-गली अवस्था में एक पुरुष का शव मिला। बाद में इसकी पहचान चुलना-पंचरी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई।

 ⁠

Read More : Gariaband Loot news: पहले फिल्मी स्टाइल में चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूट, फिर कमरे में पीने के लिए मटके में पानी छोड़कर फरार हुए नकाबपोश 

जांच के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि कुमार की पत्नी निशा देवी, उसकी रिश्तेदार कांता देवी और नरगेला गांव निवासी उसके बेटा जोगिंदर की हत्या के मामले में मुख्य भूमिका है। पुलिस ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया और उन्होंने ‘घरेलू विवाद’ के कारण हत्या में शामिल होने की बात कबूल की।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।