उदयनिधि स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा – एसआईआर कवायद को लेकर सतर्क रहें

उदयनिधि स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा - एसआईआर कवायद को लेकर सतर्क रहें

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 09:39 PM IST

चेन्नई, 16 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को द्रमुक कार्यकर्ताओं से राज्य में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर और मजबूती से काम करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद द्रमुक सातवीं बार सरकार बनाए।

उदयनिधि ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आपको जारी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस प्रक्रिया को पूरा होने में अभी 40-45 दिन और लगेंगे। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी वास्तविक मतदाता का विवरण न हटाया जाए और न ही फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप