उद्धव ने कहा- मोदी के नहीं, आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं

उद्धव ने कहा- मोदी के नहीं, आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं

  •  
  • Publish Date - July 23, 2018 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली। भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना और बीजेपी के बीच की रार और बढ़ती जा रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामने में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक इंटरव्यू छपा है। इसमें उद्धव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मैं मोदी के सपनों के लिए नहीं आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम किसी एक के मित्र नहीं बल्कि भारतीय जनता के मित्र हैंउद्धव ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकार तो मैं ही करूंगा, लेकिन इसके लिए मुझे ना तो किसी दूसरे के कंधे की ज़रूरत होगी और ना ही बंदूक की

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति का बस्तर आगमन 25 को, पुलिस और फोर्स अलर्ट पर

लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना के बहिष्कार के मसले पर भी उद्धव ने अपनी बात कही। उन्होंने विपक्षी दलों पर सवाल उठाया कि हम सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध कर रहे थे तब कौन हमारे साथ आया था। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ सकती है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इसके लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 2019 में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करें दरअसल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान गैरमौजूद रहकर शिवसेना ने मोदी सरकार का साथ नहीं दिया था। इसके बाद बीजेपी में काफ़ी नाराज़गी है

वेब डेस्क, IBC24