‘होते कौन हैं आप? आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया?’ विजयवर्गीय के बयान पर उदित राज की विवादित टिप्पणी
Udit Raj's controversial comment on Vijayvargiya: 'होते कौन हैं आप? आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया?’ विजयवर्गीय के बयान पर उदित राज की विवादित टिप्पणी
भोपाल। Udit Raj’s controversial comment on Vijayvargiya : मध्यप्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है। बयान सामने आने के बाद से ही लगातार विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर बीजेपी और विजयवर्गीय पर निशाने साधे जा रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का भी बयान सामने आया है। संगीता शर्मा ने कहा है कि क्या अब बीजेपी नेताओं के हिसाब से महिलाएं पहनेंगी कपड़े? इसके साथ ही संगीता शर्मा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। यह स्वतंत्र भारत है इसमें सबको खाने पीने, ओढ़ने और पहनने का अपना अधिकार है।
कैलाश विजयवर्गीय का बयान
BJP Leader Kailash Vijayvargiya Says 'Badly' Dressed Girls Look Like ‘Shurpanakha’
pic.twitter.com/C5GrnOCUmD— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) April 7, 2023
महिलाएं स्वतंत्र हैं, हम जैसा चाहेंगे वैसा ड्रेस पहनेंगे
कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने कहा, ‘बीजेपी अपना संविधान चलाना चाहती है। देश की महिलाएं कैसे कपड़े पहनेंगी क्या यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी? महिलाओं को अपमानित करने वाले इस तरह के शब्दों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाएं स्वतंत्र हैं, हम जैसा चाहेंगे वैसा ड्रेस पहनेंगे बीजेपी तय नहीं करेगी।’
Read More : खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, 22 की हालत गंभीर
उदित राज की विवादित टिप्पणी
Udit Raj’s controversial comment on Vijayvargiya : इसके साथ ही इस मामले में डॉ. उदित राज ने भी पलटवार करते हुए विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर कहा है कि ‘ढंग के कपड़े न पहनने वाली लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा, – बोले कैलाश विजयवर्गीय। क्या आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया है , होते कौन हैं आप? कड़ी निन्दा होनी चाहिए!’
ढंग के कपड़े न पहनने वाली लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा, – बोले कैलाश विजयवर्गीय। क्या आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया है , होते कौन हैं आप? कड़ी निन्दा होनी चाहिए!
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 8, 2023

Facebook



