उप्र : उमर अंसारी ने फर्जी हस्ताक्षर मामले में जमानत याचिका दायर की

उप्र : उमर अंसारी ने फर्जी हस्ताक्षर मामले में जमानत याचिका दायर की

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 10:40 PM IST

प्रयागराज, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने गैंगस्टर कानून के तहत जब्त एक संपत्ति अपने पक्ष में मुक्त कराने के एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है।

अंसारी ने अदालत से इस आपराधिक मामले के लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया है। उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने गैंगस्टर कानून के तहत जब्त संपत्ति अपने नाम पर मुक्त कराने के लिए अपनी मां अफ्सा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज का इस्तेमाल किया।

उल्लेखनीय है कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पुलिस थाने में उमर अंसारी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोप है कि अंसारी ने अदालत से संपत्ति रिलीज कराने के लिए अपनी मां अफ्सा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज तैयार किए।

हाल ही में पुलिस ने इस मामले में उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।

निचली अदालत में जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उमर अंसारी ने उच्च न्यायालय के समक्ष मौजूदा जमानत याचिका दायर की है और अदालत से मुकदमा लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया है।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत