भाजपा नीत हरियाणा सरकार को कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन: निर्दलीय विधायक नयन रावत

भाजपा नीत हरियाणा सरकार को कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन: निर्दलीय विधायक नयन रावत

भाजपा नीत हरियाणा सरकार को कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन: निर्दलीय विधायक नयन रावत
Modified Date: July 18, 2024 / 10:32 pm IST
Published Date: July 18, 2024 10:32 pm IST

चंडीगढ़, 18 जुलाई (भाषा) हरियाणा में निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों पर विराम लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह नायब सिंह सैनी सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन करेंगे।

पृथला से विधायक रावत पूर्व में कुछ अधिकारियों के कामकाज से कथित तौर पर नाखुश थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और मैं उनके जवाब से संतुष्ट हूं।”

रावत ने फोन पर कहा कि उन्होंने सरकार को अवगत कराया है कि कुछ अधिकारी ‘सरकार और जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं’। रावत ने भाजपा सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा, “मैं भाजपा का साथ नहीं छोड़ सकता।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का सिद्धांत रहा है कि अगर आप किसी के साथ खड़े हैं, तो आप कायरों की तरह वहां से भाग नहीं सकते।”

रावत ने कहा, “कभी-कभी कुछ मुद्दे सामने आ जाते हैं लेकिन… सरकार को मेरा समर्थन पहले की तरह जारी है। यह बिना शर्त है और कार्यकाल के अंत तक जारी रहेगा।”

भाषा जितेंद्र अमित

अमित


लेखक के बारे में