बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढही, 17 मजदूर फंसे

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढही, 17 मजदूर फंसे

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढही, 17 मजदूर फंसे
Modified Date: October 22, 2024 / 06:29 pm IST
Published Date: October 22, 2024 6:29 pm IST

बेंगलुरु, 22 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के कारण कम से कम 17 मजदूरों के वहां फंस जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है और अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसी की मदद से समन्वित प्रयास के तहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’’

 ⁠

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरी इमारत ढह गई और लोग इमारत के मलबे में फंस गए।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में