06 October Live Update: बेरोजगारी और महंगाई बहुत भयंकर रूप ले चुकी है : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

06 October Live Update: PM मोदी को चाहिए कि इसकी तरफ ध्यान दें कि किस प्रकार से देश हमारा निकले, रोजगार उपलब्ध हो: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

बेरोजगारी और महंगाई बहुत भयंकर रूप ले चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए कि इसकी तरफ ध्यान दें कि किस प्रकार से देश हमारा निकले, रोजगार उपलब्ध हो: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर

उत्तरकाशी हिमस्खलन में अब तक 16 शव बरामद, सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : पुष्कर सिंह धामी

उत्तर काशी आपदा पर उत्तराखंड के मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि बचाव और राहत दल लगातार काम कर रहे हैं। NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 16 शवों को रिकवर किया जा चुका है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।

बीजेपी सांसद सनी देओल लापता, घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों पर चिपकाए गए ‘गुमशुदा’ के पोस्टर

पंजाब: पठानकोट में अजीबो गरीब वाकया देखा गया। यहां घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों पर भाजपा सांसद सनी देओल के पोस्टर चिपकाए गए। पोस्टर में सनी देओल के लापता होने की बात कही गई है। मामले में एक स्थानीय प्रदर्शनकारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी भी गुरदासपुर नहीं आए। वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं, लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है। फंड आवंटित नहीं किए हैं, यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं। अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

बच्चों के स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग, 32 लोगों की मौत, हमलावर ने सुसाइड से पहले की पत्नी और बच्चे की हत्या

बैंकॉक। थाईलैंड के एक प्री-स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 32 लोगों के मरने की खबर आ रही है। एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने प्री-स्कूल चाइल्ड डेकेयर सेंटर पर इस गोलीबारी को अंजाम दिया है। देश के उत्तर-पूर्व में नोंग बुआ लाम्फू में हुए हमले के बाद बंदूकधारी ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि हताहतों में बच्चे और वयस्क भी शामिल हैं।