यूनिसेफ इंडिया ने स्वस्थ आहार को बढ़ावा देने के लिए ‘मेरी थाली सेहतवाली’ अभियान शुरू किया
यूनिसेफ इंडिया ने स्वस्थ आहार को बढ़ावा देने के लिए 'मेरी थाली सेहतवाली' अभियान शुरू किया
नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) यूनिसेफ इंडिया ने शुक्रवार को ‘मेरी थाली सेहतवाली’ नामक एक डिजिटल अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य पूरे परिवार के लिए स्वस्थ खानपान और पौष्टिक भोजन के विकल्पों को बढ़ावा देना है।
यह पहल एक सुपोषित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में खाद्य परिवेश और आहार में सुधार लाने के राष्ट्रव्यापी प्रयास का हिस्सा है।
डिजिटल अभियान का उद्देश्य आकर्षक सामग्री (पोस्ट, वीडियो और जिंगल) के माध्यम से लक्षित संदेशों के साथ बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचना है।
यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे ने कहा, ‘भोजन के विकल्प, अर्थात हम क्या खाते हैं, हमारे जीवनचक्र में हमारे विकास और कल्याण के महत्वपूर्ण चालक हैं। बच्चों और युवाओं के विकास के लिए स्वस्थ और संतुलित आहार महत्वपूर्ण है। जीवन के विभिन्न चरणों में आहार संबंधी ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं, जैसे बचपन, किशोरावस्था और गर्भावस्था के दौरान।’
उन्होंने कहा, ‘फिर भी सभी को इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि परिवार के विभिन्न आयु वर्ग के सदस्यों के लिए स्वस्थ आहार क्या होना चाहिए। इस डिजिटल अभियान के माध्यम से यूनिसेफ का लक्ष्य सरकार और साझेदार के प्रयासों को पूरक बनाना है, जो जागरूकता की खाई को पाटते हैं और पूरे परिवार के लिए स्वस्थ भोजन को बढ़ावा देते हैं।’
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



