केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत, सूरीनाम के बीच स्‍वास्‍थ्‍य व औषधि क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत, सूरीनाम के बीच स्‍वास्‍थ्‍य व औषधि क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत, सूरीनाम के बीच स्‍वास्‍थ्‍य व औषधि क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 9, 2020 1:11 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को भारत और सूरीनाम के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई।

एक आधकारिक बयान के मुताबिक इस द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन से भारत और सूरीनाम के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालयों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में संयुक्‍त पहल और प्रौद्योगिकी विकास के जरिए सहयोग को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

इसके मुताबिक, ‘‘इससे भारत और सूरीनाम के बीच द्विपक्षीय संबंध सुदृढ़ होंगे और इससे जन स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली में विशेषज्ञता की भागीदारी को बढ़ाकर और विभिन्‍न प्रासंगिक क्षेत्रों में परस्‍पर अनुसंधान गतिविधियों का विकास कर आत्‍मनिर्भर भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया जा सकेगा।’’

 ⁠

इस समझौता ज्ञापन के जरिए दोनों सरकारों के बीच जिन मुख्‍य विषयों में सहयोग किया जाएगा उनमें चिकित्‍सकों, चिकित्‍सा अधिकारियों, अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण के अलावा मानव संसाधन और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुविधाओं के विकास में सहायता शामिल है।

साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में मानव संसाधन को अंशकालिक प्रशिक्षण प्रदान करना, फार्मास्‍युटिकल्‍स, चिकित्‍सकीय उपकरण और प्रसाधन सामग्री संबंधी विनियमन और इस संबंध में सूचना का आदान-प्रदान शामिल हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच फार्मास्‍युटिकल्‍स क्षेत्र में व्‍यवसाय विकास के अवसरों को बढ़ाना, जैविक और अनिवार्य औषधियों की खरीद और औषधि आपूर्ति स्रोतों संबंधी सहायता भी इसमें शामिल है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में