केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की
Modified Date: January 15, 2026 / 03:38 pm IST
Published Date: January 15, 2026 3:38 pm IST

जम्मू, 15 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बृहस्पतिवार को यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आए मोहन ने बृहस्पतिवार को पर्वतीय इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा और समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा तथा सीमाओं पर जारी आतंकवाद विरोधी अभियानों और ड्रोन घुसपैठ का आकलन करने के लिए एक अन्य उच्च स्तरीय बैठक की भी अध्यक्षता की।

अधिकारियों ने बताया कि गृह सचिव ने आज सुबह लोक भवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और विकास से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने कश्मीर और जम्मू, दोनों क्षेत्रों में मौजूदा सुरक्षा स्थिति, घाटी और जम्मू क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में चलाये जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों और संयुक्त सुरक्षा व्यवस्था की संचालन तैयारियों पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर जम्मू के पर्वतीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने से संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि मोहन ने जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में लगातार दूसरे दिन भी अपनी बैठकें जारी रखीं, जिसमें विभिन्न सुरक्षा बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में सीमा सुरक्षा प्रबंधन, जम्मू के पर्वतीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने, अंतर-एजेंसी समन्वय की समीक्षा की गई और सीमाओं पर जारी आतंकवाद विरोधी अभियानों और ड्रोन घुसपैठ का आकलन किया गया।

यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 8 जनवरी को सुरक्षा बलों को आतंकवादी ढांचे और आतंकवाद के वित्तपोषण को लक्षित करते हुए ‘मिशन मोड’ में अभियान जारी रखने का निर्देश देने के एक सप्ताह बाद हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि मोहन केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम के साथ बुधवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे और कन्वेंशन सेंटर में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक प्रवीण कुमार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रमुख जी पी सिंह, जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और वरिष्ठ सैन्य, पुलिस, नागरिक और खुफिया अधिकारी शामिल हुए।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में