इस राज्य का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सियासी अटकलें तेज
इस राज्य का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सियासी अटकलें तेज : Union Minister Amit Shah will visit this state, political speculation intensifies
Amit Shah approved the budget of 8000 crores for disaster management
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताहांत महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह नागपुर में बाबासाहेब भाीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों से संवाद करेंगे और कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। शनिवार से शुरू हो रही अपनी यात्रा के पहले दिन शाह दीक्षा भूमि पर आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आंबेडकर ने यहीं अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। शाह नागपुर के रेशमी बाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक ‘सरसंघचालक’ केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
आरएसएस का मुख्यालय भी रेशमी बाग में स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री शहर में लोकमत समाचार समूह के 50 साल पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में भी शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर में शाह जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बच्चों के साथ बातचीत करने से पहले पुणे में समाचार समूह दैनिक सकाल द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेंगे।
वह पुणे में ‘‘मोदी@20’’ पुस्तक के मराठी अनुवाद के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और इसके बाद शहर के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री 19 फरवरी को पुणे में शिवाजी महाराज के जीवन पर बनाए गए थीम पार्क शिव सृष्टि के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर में पूजा करेंगे और कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू जी महाराज की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर में शाह ‘‘विजय संकल्प’’ रैली को संबोधित करने से पहले कोल्हापुर में न्यू एजुकेशन सोसाइटी के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।

Facebook



