Jyotiraditya Scindia in Mahakumbh: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ‘संगम का आचमन’.. महाकुंभ को बताया ‘पवित्र और दुर्लभ अवसर’..

महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं की जीवंतता को भी दर्शाता है। इस आयोजन की भव्यता, प्रशासनिक व्यवस्था और श्रद्धालुओं की श्रद्धा इसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक उत्सवों में से एक बनाती है।

Jyotiraditya Scindia in Mahakumbh: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ‘संगम का आचमन’.. महाकुंभ को बताया ‘पवित्र और दुर्लभ अवसर’..

Union Minister Jyotiraditya Scindia in Mahakumbh || Image- Jyotiraditya Scindia X

Modified Date: February 13, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: February 13, 2025 6:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • समूचे विश्व में हो रही है प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा
  • देश-दुनिया के दिग्गज हस्तियों ने लगाईं आस्था की डुबकी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किया माँ गंगा का आचमन

Union Minister Jyotiraditya Scindia in Mahakumbh: प्रयागराज : यहां आयोजित महाकुंभ की भव्यता और पवित्रता आज पूरे विश्व में चर्चा का विषय बनी हुई है। देशभर से श्रद्धालु इस पावन आयोजन में सम्मिलित होने के लिए उमड़ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। इनमें न केवल आमजन शामिल हैं, बल्कि राजनीति, उद्योग, कला और सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां भी संगम में आस्था व्यक्त कर चुकी हैं।

Read More: CG Cabinet in Mahakumbh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्नी और पूरे मंत्रिमंडल के साथ लगाई महाकुंभ में डुबकी.. आप भी देखें तस्वीरें..

राजनीति हस्तियों ने लगाईं आस्था की डुबकी

महाकुंभ के इस पावन अवसर पर देश के कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भी पुण्य लाभ लिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत अन्य कई प्रमुख नेता इस आध्यात्मिक आयोजन में सम्मिलित हुए। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के सदस्य भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। कुछ नेता अपने परिजनों के साथ आए तो कुछ ने सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने।

 ⁠

महाकुंभ की दिव्यता पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?

Union Minister Jyotiraditya Scindia in Mahakumbh: महाकुंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की और इस पावन आयोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत पवित्र और दुर्लभ अवसर है, जब विश्वभर से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए एकत्रित होते हैं। यह हम सभी के लिए एक दैवीय और आध्यात्मिक क्षण है।”

महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं की जीवंतता को भी दर्शाता है। इस आयोजन की भव्यता, प्रशासनिक व्यवस्था और श्रद्धालुओं की श्रद्धा इसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक उत्सवों में से एक बनाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown