केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने विधायक पद से इस्तीफा दिया, सामने आई ये वजह
Union Minister Pratima Bhowmik resigns from the post of MLA: राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
Union Minister Pratima Bhowmik resigns from the post of MLA
Union Minister Pratima Bhowmik resigns from the post of MLA : अगरतला। त्रिपुरा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में धानपुर सीट से जीत दर्ज करने वाल केंद्रीय सामाजिक और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने धानपुर के मतदाताओं को ‘अपेक्षाकृत’ कड़े मुकाबले में जीत सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया।
Union Minister Pratima Bhowmik resigns from the post of MLA : विधानसभा में संवाददाताओं से भौमिक ने कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान ने सांसद और केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी। नियम मुझे सांसद और विधायक के तौर पर एक साथ काम करने की अनुमति नहीं देते। मैंने विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया।
प्रोटेम स्पीकर बिनय भूषण दास ने कहा कि भौमिका का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। एक समय इस सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार करते थे।

Facebook



