केंद्रीय मंत्री पुरी तथा मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण किया
केंद्रीय मंत्री पुरी तथा मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण किया
जयपुर, 24 अगस्त (भाषा) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बालोतरा जिले के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्य अनुभव की जानकारी ली।
दोनों नेताओं ने ‘रिफाइनरी मेन कंट्रोल रूम’ (आरएमसीआर) का उद्घाटन भी किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने परियोजना समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में एचपीसीएल अधिकारियों ने रिफाइनरी की वर्तमान स्थिति, उत्पाद व निकासी योजना एवं सभी महत्वपूर्ण रिफाइनरी इकाइयों की उपयोगिता एवं सम्पूर्ण उत्पादकता से संबंधित जानकारी दी।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने बैठक में रिफाइनरी अधिकारियों को कौशल विकास पहल की आगामी 15 दिनों में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से इस रिफाइनरी में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं।
पुरी ने अधिकारियों से रिफाइनरी की आगामी समय में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण इकाइयों को लेकर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में एचपीसीएल अधिकारियों को प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन एवं बैटरी स्टोरेज के लिए नवीन संभावनाएं तलाशने तथा सांभरा में रिफाइनरी द्वारा संचालित होने वाले अस्पताल को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
शर्मा ने कहा कि यह रिफाइनरी स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक

Facebook



