उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री रेड्डी |

उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री रेड्डी

उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री रेड्डी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 11, 2022/5:59 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी मंगलवार शाम उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर उज्जैन स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में ‘महाकाल लोक’ को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है।

यहां स्वदेशी पर्यटन कॉन्क्लेव से इतर नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “रेड्डी जी (महाकाल लोक के) उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिये उज्जैन में होंगे।”

प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शनार्थियों की संख्या पर नए गलियारे के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के खुलने के बाद, इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर लगभग दो करोड़ होने की उम्मीद है।”

उन्होंने उल्लेख किया कि इस अवधि का मतलब गलियारा खुलने के एक वर्ष के बाद से है।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)