केंद्रीय मंत्री ने उधमपुर में देविका नदी कायाकल्प परियोजना की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री ने उधमपुर में देविका नदी कायाकल्प परियोजना की समीक्षा की
उधमपुर (जम्मू कश्मीर), 30 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में देविका नदी कायाकल्प परियोजना पर चल रहे काम की यहां शनिवार को समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री सिंह ने नदी के किनारे घाटों का दौरा किया और अब तक निष्पादित कार्यों का मुआयना किया।
राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के तहत 186.74 करोड़ रुपये की इस परियोजना का काम मार्च 2019 में शुरू हुआ था और इसे दो साल में पूरा किया जाना है।
परियोजना के पूरा होने पर, नदियों में प्रदूषण में कमी और पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
भाषा कृष्ण अमित
अमित

Facebook



