केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिया गया बयान बचकाना: कांग्रेस नेता
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिया गया बयान बचकाना: कांग्रेस नेता
मंगलुरु, पांच जून (भाषा) कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के उस बयान को ‘बचकाना’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है।
कर्नाटक विधान परिषद् की सदस्य भंडारी ने रविवार को उडुपी में संवाददाताओं से कहा कि उनके (करदलाजे के) बयान ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की हताशा को उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर पहलवानों का आंदोलन अंतरराष्ट्रीय समर्थन से चल रहा है तो केंद्र सरकार इसकी जांच करा सकता है।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री करंदलाजे द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस की चुनावी गारंटी पूरा करने के लिए धन के स्रोत पर टिप्पणी किये जाने के बारे में भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार को पता है कि वादे कैसे पूरे करने हैं।
भंडारी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की जनता के प्रति जवाबदेह है और केंद्रीय मंत्री को वादों को पूरा करने के लिए धन की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
भाषा साजन ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र

Facebook



