लड़की के परिजनों को नहीं था शादी का अंदाजा, लड़के ने छपवा दिए शादी के कार्ड

लड़की के परिजनों को नहीं था शादी का अंदाजा, लड़के ने छपवा दिए शादी के कार्ड

लड़की के परिजनों को नहीं था शादी का अंदाजा, लड़के ने छपवा दिए शादी के कार्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: May 2, 2018 1:58 pm IST

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के दीपनगर में एक अनोखा वाक्या हुआ। यहां एक युवक ने प्रेमिका के प्रति ऐसे प्यार दिखाया कि घर वालों ने सीधे शादी करने के लिए हां कर दी।

यह भी पढ़ें – महाकाल की पूजा विधि में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट की ना, 2019 में निरीक्षण के आदेश 

दरसअल, युवक ने बिना लड़की के परिजनों की इजाजत लिए अपनी शादी के कार्ड छपवा दिए और न सिर्फ कार्ड छपवा दिए बल्कि एक कार्ड लड़की के घर भी भेज दिया। अपनी ही बेटी की शादी से अंजान परिजनों ने जब शादी का कार्ड देखा तो वो आक्रोश में आ गए। जिसके बाद लड़की के परिजानों से लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।

 ⁠

यह भी पढ़ें – जब सीएम शिवराज ने किया अपनी बेटियों का कन्यादान और बेटे की बारात में लगाए ठुमके

शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ की। लड़के से पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को भी थाने बुलाया और दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर समझौता करने की कोशिश की। आखिर पुलिस अपनी इस कोशिश में सफल रही और जिसके बाद शादी की तारीख तय हुई तीन मई।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में