कहीं आपने भी तो इस विश्वविद्यालय में नहीं ले लिया एडमिशन, UGC ने जारी की Fake Universities की लिस्ट
UGC ने जारी की Fake Universities की लिस्ट! university grants commission Issued List of Fake Universities
university grants commission
नई दिल्ली: देशभर में कई ऐसी यूनिवर्सिटी का संचालन किया जा रहा है, जिनकी मान्यता यूजीसी ने रद्द कर दी है। फर्जी यूनिवर्सिटी को लेकर यूजीसी ने एक अहम जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अभिभावकों और छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए 24 संस्थानों को फर्जी यूनिवर्सिटी करार दिया था। अब यूजीसी ने इन संस्थानों की सूची जारी कर जनता को आगाह किया है।
देश में कुल 24 फेक यूनिवर्सिटी
यूजीसी की ओर से जारी सूची में देश के 24 संस्थानों का नाम शामिल है। वहीं, अगर सूची को देखें तो सबसे ज्यादा फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं। प्रदेश की 8 संस्थानों को इस सूची में शामिल किया गया है।

Facebook



