दीवार तोड़कर निकल गई दिल्ली मेट्रो की बिना ड्राइवर ट्रेन, देखें वीडियो
दीवार तोड़कर निकल गई दिल्ली मेट्रो की बिना ड्राइवर ट्रेन, देखें वीडियो
दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन आज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। वाकया आज शाम चार बजे के करीब का है, जब कालिंदी कुंज डिपो पर मेट्रो पटरी से उतर गई और दीवार तोड़ती हुई बाहर निकल आई। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की ये पहली ड्राइवरलेस ट्रेन ट्रायल थी, इसलिए कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
देखें वीडियो –
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस ड्राइवरलेस मेट्रो को जाना आगे की ओर था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण ये पीछे की ओर गई और ब्रेक नहीं लग पाने के कारण स्टेशन की दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। दिल्ली मेट्रो ने इस हादसे के बारे में कहा है कि वॉशिंग प्लांट में मेंटनेंस स्टाफ और इस ट्रेन के इंचार्ज ने ब्रेक की जांच नहीं की, ट्रेन को रैम्प पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ब्रेक नहीं होने के कारण ट्रेन पीछे की ओर खिसकती चली गई, जिसके कारण ये घटना हुई।
Person who took charge of train from the maintenance staff also did not check brake and proceeded with the train up to the washing plant built on a ramp. While stopping at the ramp, since the brakes were not available, the train rolled back causing this incident: Delhi Metro
— ANI (@ANI) December 19, 2017
DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी का गठन कर दिया है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि पहली नजर में ये मानवीय भूल और लापरवाही का मामला लगता है, जिसकी पुष्टि होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
MD, DMRC has ordered a high level inquiry into this incident by a committee of three officers. Prima facie it appears, to be case of human error and negligence& appropriate action will be taken after the inquiry: Delhi Metro
— ANI (@ANI) December 19, 2017
आपको बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दिल्ली मेट्रो के 15 साल पूरे होने जा रहे हैं, इसी अवसर पर दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उदघाटन भी होना है।
वेब डेस्क, ibc24

Facebook



