केरल में नवजात शिशु की हत्या के आरोप में अविवाहित महिला गिरफ्तार

केरल में नवजात शिशु की हत्या के आरोप में अविवाहित महिला गिरफ्तार

केरल में नवजात शिशु की हत्या के आरोप में अविवाहित महिला गिरफ्तार
Modified Date: June 20, 2025 / 11:08 pm IST
Published Date: June 20, 2025 11:08 pm IST

पतनमथिट्टा, 20 जून (भाषा) केरल के पतनमथिट्टा में 21 वर्षीय एक अविवाहित महिला को घर पर प्रसव के तुरंत बाद अपनी नवजात बच्ची की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हालांकि, महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। उसे एक अस्पताल से हिरासत में लिया गया। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा था।

महिला ने पुलिस को बताया कि गर्भावस्था उसके प्रेमी के साथ संबंध का परिणाम थी और उसके (महिला के) परिवार को पता नहीं था कि वह गर्भवती थी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, 17 जून की सुबह इलावुमथिट्टा पुलिस थाना क्षेत्र के मेझुवेली गांव में अपने घर के शौचालय में उसने बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद उसने बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को अपने घर के पीछे सुनसान इलाके में फेंक दिया।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में शिशु का शव घास के एक गट्ठर में लिपटा हुआ मिला। पोस्टमॉर्टम जांच में पुष्टि हुई कि बच्ची की मौत सिर पर चोट लगने से हुई।

पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया कि बच्ची गलती से बाथरूम में गिर गई थी और उसके सिर में चोट लग गई।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि बच्ची को जानबूझकर मारा गया।

पुलिस अब घटना में महिला के प्रेमी की भूमिका की जांच कर रही है।

इसने कहा, ‘‘उसे (आरोपी को) मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे हिरासत में भेज दिया। जांच जारी है।’’

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में