उप्र: संभल में बैंक के सहायक प्रबंधक ने आत्महत्या की
उप्र: संभल में बैंक के सहायक प्रबंधक ने आत्महत्या की
संभल (उप्र) 30 जून (भाषा) संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक बैंक के सहायक प्रबंधक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मौलागढ़ में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की रविवार सुबह सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर गोली लगने का निशान था और उसे हाथ में तमंचा था।
एसपी ने कहा, ‘‘यह प्रथम दृष्टया कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मृतक की शिनाख्त हाजीपुर (बिहार) के मूल निवासी सदानंद (42) के रूप में हुई जो प्रथमा बैंक बिलारी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था।’’
एसपी ने मृतक के परिवारजन के हवाले से बताया कि सदानंद उधारी के पैसे के लेन-देन और काम की वजह से तनाव में था।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी

Facebook



